कोरोनावायरस चीन सहित पूरे देश के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इस जानलेवा वायरस ने अब दिल्ली में भी दस्तक दी है। राष्ट्रीय राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 5 रोगियों में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए हैं। इनमें 4 पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिन्हें संदिग्ध कोरोनोवायरस के मामले में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वे चीन से भारत आए थे।

दूसरी तरफ मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 28 जनवरी तक 4846 लोगों की जांच की गई है। इनमें 28 मुसाफिर महाराष्ट्र से हैं जिनमें 12 को जुकाम और बुखार के लक्षण पाए गए। इन लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। इनमें 8 रोगियों की जांच निगेटिव पाई गई है जबकि 4 के टेस्ट का परिणाम अभी आया नहीं है। 12 मरीजों में से 3 को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में नए कोरोनावायरस से मरने वालों की तादाद शुक्रवार को 213 तक पहुंच गई है। वायरस के 7711 मामलों की पुष्टि के साथ विदेशी नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए फ्लाइट्स चालू रहेंगी। नेशनल हेल्थ कमिशन की प्रतिदिन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात के 12 बजे तक अपडेट के मुताबिक गंभीर अवस्था वाले मरीजों की तादाद 1370 रही, जबकि 124 लोगों की अवस्था में सुधार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

Previous articleCAA से महात्मा गाँधी का सपना पूरा हुआ है : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Next articleराष्ट्रपति कोविंद पहुंचे संसद भवन, पीएम मोदी ने किया स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here