मदरलैंड संवाददाता, सीवान
मैरवा(सीवान) ।बीते कुछ महीनों से कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है।भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही कोरोना वायरस के कारण शादियों का रंग भी फीका पड़ चुका है।शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार दूल्हा और दुल्हन के साथ ही परिजनों को कई बातों को ध्यान रखना पड़ रहा है। इसी कड़ी में शादी के निमंत्रण कार्ड पर कोरोना से रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए लोग शादी कार्ड पर जागरूकता संदेश भी प्रिंट करा रहे हैं। इसके तहत शादी के कार्ड में कोरोना वायरस से बचने के सभी सावधानियां को लिखवाया जा रहा है।
शादी कार्ड पर छपा जागरूकता संदेश
कुछ ऐसे ही मामले बिहार के सीवान जिले से मिल रहे हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले के मैरवा प्रखंड के मझौली रोड मैरवा निवासी विजय प्रसाद की पुत्र की शादी आगामी 27 जून को है। शनिवार को शादी कार्ड छपवाने के लिए मैरवा बाजार के एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में गये।वहां दुकान के संचालक से उन्होंने कार्ड पर शादी के सभी कार्यक्रम की सूचना के साथ कोरोना से बचाव के लिए संदेश मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की बात भी जरूर छापने को कहा। इसके बाद शादी के कार्ड पर छपनेवाले संदेश के लिए एक लाइन तय किया गया, ”दो गज की दूरी और मास्क जरूरी” और इसी संदेश को कार्ड पर प्रिंट कराया गया।साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम के सूचनाओं के नीचे यह भी छापा गया कि सभी वैवाहिक कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ संपन्न होगा।उनकी नजर जब उस कार्ड पर पड़ी और वह बोले कि हमारे कार्ड पर भी यह संदेश होना चाहिए।उसके बाद से क्षेत्र में शादी कार्ड पर कोरोना जागरूकता संदेश की छपाई प्रचलन में आ गयी।अब अधिकतर शादी कार्ड पर यह जागरूकता संदेश छप रहे हैं।साथ ही संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।गौर हो कि शादी-विवाह समेत पारिवारिक आयोजनों में बगैर मास्क के अब कोई भी बाहरी शामिल नहीं हो रहा है।कुछ लोग गमछे को अपना हथियार बना चुके हैं। शादी विवाह में दूरी बनाकर गमछा से मूंह को ढंके हुए मिल रहे हैं।शादी में लोगों के साथ-साथ दूल्हा-दुल्हन भी मास्क पहन कर शादी की रस्म अदायगी कर रहे हैं।