मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। आज जब पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है. पूरी दुनिया लॉकडाउन है.भारत में भी लॉकडाउन 4.0 लागू है.अधिकतर निजी अस्पताल बंद पड़े हैं.लोग अपने घरों में रहना पसंद कर रहें हैं। ऐसे में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में कई लोगों का पुरुषार्थ, समर्पण, निष्ठा व प्रतिबद्धता उभर कर सामने आ रही हैं। जिसके कारण इनकी चर्चा कोरोना फाइटर के रूप में हो रही हैं। इन्ही कोरोना फाइटर में कटेया के प्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ मुकेश मिश्रा का नाम भी प्रखण्ड क्षेत्र में चर्चा में बना हुआ हैं। डॉ मिश्रा नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में  अहम भूमिका निभा रहे हैं। डॉ मिश्रा कोरोना के इस काल में शुरू से लेकर अबतक एकतरफ लोगों के बीच में जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में बता रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ गांव-गांव जाकर थर्मल स्क्रीनिंग तथा क्वारन्टाइन सेन्टर पर आवासित लोगों का स्वास्थ्य जांच भी करते हैं। डॉ मिश्र अपनी निजी क्लीनिक बन्द कर दिन रात लोगों के सेवा में लगे हैं। इसके साथ ही यह जिनसे भी मिलते है उन्हें नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में बताते हैं तथा उन्हें इसके प्रति जागरूक भी करते हैं।  डॉ मुकेश मिश्रा बताते है कि लॉक डाउन के वजह से उन्होंने अपना दन्त चिकित्सालय बन्द कर रखा है।अपने जिस समय को जो वह अपने चिकित्सालय में देते थे उसे वह कोरोना के खिलाफ इस जंग में दे रहे हैं।  उन्होंने कहा कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ ही मास्क का नियमित उपयोग ही हमें कोरोना के खिलाफ जीत दिला सकेगा। अगर हम सब सही मायने में इसका पालन करेंगे तो कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे। ऐसे में डॉ मिश्रा सबको इसके प्रति जागरूक करने व इसके संक्रमण से उनके बचाव के कार्य मे जुटे हैं। डॉ मिश्र बताते हैं कि लॉकडाउन लागू होने के साथ ही उन्होंने निश्चय कर लिया था कि उनकी जिम्मेदारी इस दौर में और अधिक बढ़ गई है।अतएव उन्हें अपने चिकित्सालय से निकल जन सामान्य के बीच कार्य करना चाहिए।फिर क्या था,उन्होंने प्रतिदिन की दिनचर्या में जन जागरूकता के साथ ही जन सेवा के संकल्प को पूरा करना शुरू कर दिया।

Click & Subscribe

Previous articleग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, सात पर हत्या का मामला दर्ज , तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
Next articleसीएसपी संचालक की अपराधियों ने गोली मार की हत्या.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here