भोपाल। कोरोना काल में स्कूलों के संचालन को लेकर शिक्षा विभाग की रविवार को बड़ी समीक्षा बैठक होने जा रही है। बैठक में 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र लागू होगा या नहीं, लोकल सहित बोर्ड परीक्षाओं को किस तरह आयोजित किया जाएगा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा मंडल, लोक शिक्षण संचालनालय, राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारी आपस में ही समीक्षा कर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अभी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पहली से आठवीं तक की कक्षाएं आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को फिलहाल पूर्व की भांति संचालित करने को भी कहा गया है। चूंकि 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र भी लागू हो रहा है, जिसको लेकर भी असमंजस बना हुआ है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू नहीं होगा, इसको लेकर भी समीक्षा बैठक में निर्णय हो सकता है। स्कूलों में लोकल सहित बोर्ड परीक्षाओं का संचालन किस तरह किया जाए, इस बारे में भी चर्चा की जाएगी।