मदरलैंड संवाददाता,
मोतिहारी सिटी/पू च:- सदर अस्पताल के दो कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि, जिले में आंकड़ा बढ़कर हुआ 157
मदरलैंड संवाददाता @मोतिहारी सिटी /पु च -शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को 4 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। संक्रमित मरीज में से 2 सदर अस्पताल का कर्मी है जबकि एक लैब का टेक्निशियन और एक अन्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से विभाग मरीजों की क्लोज कांटेक्ट को खंगालने में जुट गई है।सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि सदर अस्पताल के 4 कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।चोरों का दस दिन पूर्व ही कोरोना जांच किया गया था। मंगलवार को रिपोर्ट आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।जबकि लैब टेक्निशियन के कार्यालय को सील कर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि मंगलवार तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 157 हो गई।इनमें से 120 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुकें है। पूरे जिले में वर्तमान में 36 संक्रमण के मामले एक्टिव हैं।