मदरलैंड संवाददाता, पटना

कोविड- 19 को लेकर पटना का खाजपुरा हॉटस्पॉट बन गया है। खाजपुरा में एक साथ मिले 7 मरीजों से प्रशासन सतर्क हो गया है। वही आम लोगों में भय व्याप्त है। बेली रोड के जगदेव पथ, खाजपुरा से लेकर रुकनपुरा तक एक के घर को सैनिटाइज किया जा रहा है। 7 मरीजों के एक साथ मिलने से खाजपुरा में कर्फ्यू जैसे हालात हैं।
 पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि खाजपुरा क्षेत्र में 7  पॉजीटिव मामले आए हैं जिस कारण वहां पूरे इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को उस क्षेत्र से निकलना मना है। उन्होंने कहा कि दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं दूध, सब्जी, किराना के लिए वार्ड पार्षद की  सहायता से दुकानें कर्णांकित की गई है। जो सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलेगा।
 जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट क्षेत्र में पुलिस की मोटरसाइकिल गस्ती करने, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज करने एवं टू होम सर्वे कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के साथ वरिय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleथानाके सामुदायिक रसोईघर बने असहायों का सहारा
Next articleगुठनी में हुए लूट काण्ड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,चार गिरफ़्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here