नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना की रफ्तार में ब्रेक लगता नजर आ रहा है। संक्रमित मरीजों के कम होने का सिलसिला जारी है। देश में कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। कई राज्‍यों में डेल्‍टा प्‍लस के मरीज मिलने भी शुरू हो गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 71 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 955 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 5 लाख 45 हजार 433 हो गई है।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 85 हजार 350 सक्रिय केस हैं, जबकि 2 करोड़ 96 लाख 58 हजार 78 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 2 हजार 5 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 35,12,21,306 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 63,87,849 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 9489 नए मामले आए और 153 लोगों की मौत हो गई जबकि 8395 और लोग संक्रमण से उबर गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 60,88,841 और मृतक संख्या 1,22,724 हो गई है। महाराष्ट्र में 58,45,315 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,17,575 उपचाराधीन मरीज हैं। राज्य में संक्रमण के मामलों में ठीक होने की दर 96 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 294 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,95,489 हो गई है। राज्य में शनिवार को 275 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 306 लोगों ने घरों में पृथकवास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस के तीन मरीजों की मौत हुई है। झारखंड में पिछले 24 घंटों में फिर कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 5113 पर ही स्थिर रही जबकि संक्रमण के 88 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 345794 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर किसी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई, जिससे कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आज भी 5113 ही रही।

Previous articleकोविड से उबरे लोगों को टीके की 1 खुराक ही डेल्टा वेरिएंट से दिलाएंगी सुरक्षा : आईसीएमआर
Next articleडेल्टा प्लस से ५० वर्ष से अधिक आयु वालों को सर्वाधिक खतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here