नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि कोरोना वायरस की सेकेंड वेव में 719 डॉक्टर्स की मौत हो गई। बिहार में सबसे ज्यादा डॉक्टर्स की जान गई! बिहार में 111 डॉक्टर्स की मौत वायरस की वजह से हो गई! इस मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली रही! दिल्ली में 109 डॉक्टर्स की जान कोरोना के कारण चली गई। कोरोना वायरस की वजह से हुई डॉक्टर्स की मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहे। उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टर्स, पश्चिम बंगाल में 63 डॉक्टर्स और राजस्थान में 43 डॉक्टर्स की कोविड-19 के कारण मौत हो गई। वहीं पुडुचेरी, गोवा, त्रिपुरा और उत्तराखंड में कोरोना के कारण सबसे कम डॉक्टर्स की जान गई. पुडुचेरी में एक डॉक्टर की मौत हुई। इसके अलावा गोवा, त्रिपुरा और उत्तराखंड में दो-दो डॉक्टर्स ने जान गंवाई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमितों के नए 84,332 मामले सामने आए। नए मामलों का यह आंकड़ा पिछले 70 दिनों में सबसे कम है। इस दौरान 1,21,311 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। हालांकि 4,002 कोरोना मरीजों की वायरस की वजह से मौत हो गई। गौरतलब है ‎कि भारत में अब तक कोरोना के कुल 2,93,59,155 केस रजिस्टर किए जा चुके हैं। वहीं 2,79,11,384 संक्रमित कोविड-19 से रिकवर हुए हैं। देशभर में अभी तक वायरस के कारण 3,67,081 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में इस वक्त 10,80,690 एक्टिव केस हैं।

Previous articleआईएमए में 341 नौजवान भारतीय सेना का ‎हिस्सा बने – 84 विदेशी कैडेट भी हुए पास आउट
Next articleमल्लिका दुआ की मां चिन्ना का कोरोना से निधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here