नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि देश के कोरोना की दूसरी लहर से होने वाली मौतों के लिए केंद्र सरकार जिम्‍मेदार है। एक समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कि जब तमाम डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स ने कहा था कि दूसरी लहर आएगी तो इसके मुताबिक इंतजाम क्यों नहीं किया गया, पीएम ने इस सलाह को नहीं सुना और अपनी मर्जी से फैसले किए।
उन्‍होंने कहा कि पीएम ने देश को वादा किया था कि कोरोना के खिलाफ रोडमैप तैयार है, प्रधानमंत्री ने ही 8 अप्रैल को कहा कि हम कोरोना के ख़िलाफ़ जंग जीत चुके हैं, बीजेपी ने रेजॉल्यूशन पास करके पीएम के नेतृत्व को सराहा। इस सबकी ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री की है। पीएम ने कहा था कि हमने ऑस्‍ट्रेलिया से क्रिकेट के मैदान पर और कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल कर ली। ओवैसी ने कहा कि दूसरे देशों ने अपने लिए वैक्‍सीन का इंतजाम कर लिया लेकिन हम समय पर नहीं चेते और दूसरे देशों को वैक्‍सीन निर्यात करते रहे। ऑक्‍सीजन के लिए भी जिम्‍मेदारी देश के पीएम और उनकी सरकार की है।
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा “ऑक्सीजन की ज़िम्मेदारी भी प्रधानमंत्री पर है। ऑक्सीजन दिलाने के लिए हाइकोर्ट जाना पड़ा। पीएम की अक्षमता को मोदी भक्त सिस्टम पर डाल रहे हैं। न आपने वैक्सीन आर्डर कीं, न एडवांस पेमेंट दिया। आपने एडवांस पेमेंट मार्च में दिया, एक तरह से आपने दूसरी लहर को दावत दी है। साढ़े 4 महीने में देश की आबादी के 3.2 करोड़ लोगों ही वैक्सीन के दो डोज़ मिले हैं।16 करोड़ लोगों को एक डोज़ मिला है। ऐसे में अगर तीसरी लहर आ गई है तो क्या होगा?”
उन्होंने कहा ” वैक्सीन पर भी सरकार झूठ बोल रही है। न ही वैक्सीन का ऑर्डर दिया और न ही एडवांस। हालत यह है कि राज्य आज वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा रहे हैं। तीसरी लहर के लिए सरकार ने क्या तैयारी की है। फाइजर ने दिसंबर 2020 में इजाजत मांगी थी भारत में आने की लेकिन आपने जून में दी। ये तरीका है। 200 करोड़ डोज की बात भी झूठी है। शवों के अंबार लग चुके हैं। दूसरी लहर में 4-5 लाख लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे कहते हैं कोरोना पर कामयाबी हासिल कर ली है, कहां की है। वह बता दें।

Previous articleकिसी पुरुष के कारण मुझे किसी बुरे अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा: नीना गुप्ता
Next articleसेंट्रल विस्टा परियोजना पर दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here