नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 70 हजार 421 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 31 मार्च के बाद से यह अब तक के सबसे कम नए मामले हैं। हालांकि, इस दौरान मौतों का आंकड़ा अभी भी 4 हजार के करीब रहा। पिछले एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3 हजार 921 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में 1 लाख 19 हजार 501 मरीजों ने कोरोना को हराया भी है। अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी 10 लाख से नीचे आ गए हैं। फिलहाल भारत में कोरोना के 9,73,158 सक्रिय मामले हैं। इसी के साथ अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई है। वहीं, इस संक्रमण ने अब तक 3,74,305 मरीजों की जान ले ली है। जिन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें सबसे ऊपर तमिलनाडु है। इसके बाद केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं। नए मामलों में से 71.88 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में से आए हैं, अकेले तमिलनाडु में ही 19.9 फीसदी नए मामले दर्ज हुए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 लाख 92 हजार 152 नमूने जांचे गए हैं। देश में अब तक कुल 37 करोड़ 96 लाख 24 हजार 626 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Previous articleजी-7 देशों ने चीन को हर तरफ से घेरा
Next article50 फीसद क्षमता के साथ खुलें होटल, मॉल भी हों आरंभ जिला आपदा प्रबंधन समूहों ने दिया यह सुझाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here