मदरलैण्ड संवाददाता, देवघर
देवघर के लिए बड़ी राहत की खबर है। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार देवघर से धनबाद भेजे गए 41 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया है। सोमवार की रात धनबाद पीएमसीएच ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है। इस बाबत देवघर डीसी नैन्सी सहाय ने बताया कि देवघर में दो कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद यह निश्चित रुप से राहत भरी खबर है। ज्ञात हो कि देवघर के सारवां प्रखंड के गम्हरिया और भुरकुंडा गांव में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले मिले थे। जिसके बाद गम्हरिया कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पड़ताल की गई और उनका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। निश्चित रुप से इस टेस्ट रिपोर्ट के सामने आने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। डीसी ने बताया कि देवघर जिलान्तर्गत अब तक 283 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है। जिसमे 163 की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। इसके अलावे गम्हरिया और भुरकुंडा गांव के सभी ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। साथ ही दोनों संक्रमित मरीज कहां-कहां गया है, किससे मिला है, इससे जुड़ी संपूर्ण निगरानी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वस्थ विभाग द्वारा लगातार की जा रही है। डीसी ने इस बात की भी जानकारी दी कि कोरोना संक्रमित मरीज के सभी परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें परिवार के कुल 22 लोगों को चिन्हित किया गया था। सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात उक्त दोनों मरीज को बेहतर ईलाज के लिए माँ ललिता अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहाँ सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीज का ईलाज किया जा रहा है। वर्तमान में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है। रिपोर्ट के आधार पर मरीज को आईसोलट कर उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। साथ हीं प्रयास किया जा रहा है कि वह शीघ्र स्वस्थ हो जाए।
बहरहाल, देवघर डीसी ने लोगों से अपील की है कि टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन करना है।