मदरलैंड संवाददाता सिमरी बख्तियारपुर।
सिमरी बख्तियारपुर:- एक तरफ जहॉ पुरा देश कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा हो तो पुलिस विभाग की सुरक्ष भी लाजमी है क्योंकि कोरोना से सीधी लड़ाई तो पुलिस ही लड़ रही है । क्योंकि इस कोरोना माहमारी के आने के बाद पुलिस की ड्यूटी काफी बढ़ गई है । हर चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती है हर आने जाने वाले से पुछ ताछ करने से ले के सख्ती से लॉकडाउन को मनवाना तक पुलिस ही कर रही है । यहॉ तक कि निसहायो के खाने पीने का ही सहयोग कर रही है । जो इतना लोगो से सीधा संपर्क में रहे तो उसे कोरोना जैसी बीमारी से सक्रमण का खतरा ज्यादा ही रहता है ।इसीके मद्देनजर शनिवार को बख्तियारपुर थाना में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार की मौजूदगी में डाक्टरों की टीम ने सभी पुलिस पदाधिकारियों का जांच किया । वहीं जांच टीम में सिमरी अस्पताल उपाधीक्षक डा नरेंद्र कुमार सिंहा ने कहा जांच एक रूटिंग के तहत किया गया है किसी पुलिस पदाधिकारीयों में किसी प्रकार की कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं । वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध से लड़ने वाली खाकी की कोरोना से भी जंग चल रही है। थानों में सुरक्षा को लेकर सवाल है। आम जनता की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करने वाली पुलिस अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता में है। हथियारों से लेकर पुलिस के लाठी-डंडे तक को सैनिटाइज किया जा रहा है क्योंकि पुलिस कर्मियों का डंडा और शस्त्र भी इधर से उधर एक दूसरे के पास जा रहा है। ऐसे में पुलिस कर्मियों में संक्रमण को लेकर आशंका बढ़ गई है और सुरक्षा तो जरूरी है । पुलिस वाले भी दिन भर सड़कों पर घूमते रहते हैं।