नई दिल्ली। केरल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए एक दल के साथ सोमवार को यहां पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिये केंद्र सरकार ने राज्य को 267.35 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एवं स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के साथ मुलाकात के बाद मंडाविया ने ट्वीट किया, 267.35 करोड़ रुपये के अलावा राज्य के प्रत्येक जिले में दवाइयों का भंडार बनाने के लिए अतिरिक्त एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने केरल सरकार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है, जिसमें टीकों की खुराक उपलब्ध कराना भी शामिल है। मंडाविया ने ट्वीट किया, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन जी एवं स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज जी एवं राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ गहन बैठक हुई। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने आपात कोविड रिस्पॉंस पैकेज-2 के तहत केरल को 267.35 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इससे राज्य को स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा तथा प्रभावी रूप से कोविड-19 का प्रबंधन करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने यह भी ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार केरल के हर जिले में टेलीमेडिसिन सुविधाओं को पूरा करने वाले उत्कृष्टता केंद्र का निर्माण सुनिश्चित करेगी। बच्चों के स्वास्थ्य को तवज्जो देते हुये प्रदेश के प्रत्येक जिला अस्पताल में ‘पीडियाट्रिक आईसीयू की स्थापना की जायेगी जहां दस किलो लीटर तरल ऑक्सीजन के भंडारण की क्षमता के लिये टैंक भी बनाए जाएंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने बयान जारी कर बताया कि मांडविया ने प्रदेश की वाम मोर्चा सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये उठाए गए के कदमों की सराहना की। बयान में कहा गया कि उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को शानदार बताया और केरल के लिए अधिक टीकों की उपलब्धता का आश्वासन दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में टीकों के बहुत कम बर्बाद होने की सराहना की और कहा कि खुराक देने में प्रदेश ने एक उदाहरण पेश किया है। बयान में कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी कहा कि टीकाकरण में केरल राष्ट्रीय औसत से आगे है और मृत्यु दर यहां कम है। मांडविया और केंद्रीय दल ने ऐसे समय केरल का दौरा किया है जब देश भर में आने वाले नये मामलों में आधे से अधिक केरल से आ रहे हैं। केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,582 नये मरीज सामने आये जबकि देश भर में रविवार को संक्रमण के कुल 32,937 नये मामले सामने आए।

Previous articleमहाराष्ट्र और केरल से घिरे कर्नाटक में एक महीने में बढ़े 90 प्रतिशत केस
Next articleसुप्रीम कोर्ट का अनिल देशमुख को अंतरिम राहत देने से इंकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here