इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों की कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बीच ट्रेनिंग के लिए वापसी टल गई है क्योंकि सुरक्षा नियमों को लागू करने को लेकर ‘जटिलताओं’ के कारण पहला सत्र स्थगित कर दिया गया।

महामारी के कारण जुलाई तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को स्थगित करने वाले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि 30 क्रिकेटरों का समूह इन गर्मियों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा प्रारम्भ करने की योजना के लिए तैयारी करेगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार संक्रमण की संभावनाओं को न्यूनतम करने के लिए समान प्रक्रिया लागू करने में समस्या हो रही है व इन्हें लागू करना उतना सरल नहीं है जितना सोचा गया था।

अभ्यास पर लौटने वाले थे कई इंग्लैंड के खिलाड़ी: स्टार तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड व ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को अपने-अपने लोकल काउंटी मैदानों पर बुधवार को ट्रेनिंग प्रारम्भ करनी थी। ईसीबी के प्रवक्ता ने वेबसाइट को बताया गुरुवार से पहले ट्रेनिंग प्रारम्भ नहीं हो पाएगी। बुधवार के विलंब के लिए जिन जटिलताओं की सूची बनाई गई है उनके अनुसार फिजियो के लिए सुरक्षा किट की कमी थी व एक्सरसाइज के दौरान प्रयोग होनी वाली गेंदें भी नहीं मिली।

Previous articleअमेरिका में दिनोदिन बढ़ता जा रहा कोरोना का आतंक
Next articleमहाराष्ट्र में बढ़े सायबर क्राइम, वीडियो हो रहे वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here