मदरलैंड संवाददाता,

राजद द्वारा संचालित प्रदेश भर में लालू रसोई और भोजनालयों के संचालन में प्रशासन द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। कल देर रात्रि कर्मनाशा बोर्डर पर तेजस्वी भोजनालय को स्थानीय प्रशासन तीन बार दल-बल के साथ उजाड़ने पहुँचा।
राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप भी श्रमिक और ज़रूरतमंदो को खाना खिलाए। प्रशासन ने कहा आपके शिविर सह भोजनालय में अधिक श्रमिक क्यों भोजन खाना चाहते है? उन्होंने कहा इसका हम क्या बताएँ? फिर प्रशासन ने कहा, आप पार्टी का बैनर हटा दीजिए। राजद कार्यकर्ताओं ने कहा आप ख़ुद हटा दिजीए। फिर प्रशासन ने कहा यह शिविर सरकारी ज़मीन पर है इत्यादि।
इस सरकार का ग़रीबों, श्रमिकों और ज़रूरतमंदो की सेवा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बिहार सरकार निम्नस्तरीय राजनीति पर उतारू है।
मेरा हाथ जोड़कर कहना है कि  कृपया आप जेडीयू और BJP का बैनर लगा लीजिए लेकिन भूखे श्रमिक भाईयों के पेट पर लात मत मारिए। हम मानवीय आधार पर जनसेवा कर रहे है इसमें कहीं कोई राजनीति नहीं। आप अपना बैनर लगा लीजिए लेकिन भोजनालय को चलने दें।
अगर फिर भी प्रशासन इसे हटाएगा तो मुझे स्वयं वहाँ जाना पड़ेगा। बिहार हित में ऐसी संकीर्ण राजनीति ठीक नहीं।

Click & Subscribe

Previous articleजांच करने पहुंचे पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त
Next articleलॉक डाउन में बच्चो का बडा क्रेज़ सेमि क्लासिकल और पंजाबी भंगड़ा डांस ऑनलाइन सीखने का सोनिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here