नई दिल्ली। भारत में लगातार बढ़ते-घटते मामलों के बीच 125 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या भी 117 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन देशभर में कोरोना के 30 हजार 93 नए मामले आए हैं तो वहीं एक्टिव केस घटकर 4 लाख 6 हजार 130 ही रह गए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर अब 97.37 फीसदी पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 45 हजार 254 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब एक्टिव केस कुल मामलों का सिर्फ 1.30 फीसदी ही रह गया है। इस दौरान देश में कोरोना की वजह से 374 लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही अब देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़े 4 लाख 14 हजार 482 तक पहुंच गया है। आखिरी बार कोरोना के दैनिक केस 30000 से नीचे 16 मार्च को रहे थे। हालांकि, सोमवार को अक्सर कोरोना के मामलों में कमी इसलिए भी आती है क्योंकि वीकेंड पर कम जांच होती है। इससे पहले रविवार को भारत में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे बता दें कि लगातार 29वें दिन देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 3 फीसदी से भी नीचे रही है। सोमवार को यह 1.68 फीसदी थी। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 प्रतिशत से नीचे है और अभी यह 2.06 प्रतिशत है।

Previous articleसामान्य श्रेणी के बनिस्पत एसटी परिवारों के पास 25.9 फीसदी ही बेहतर स्वच्छता सुविधाएं : स्टडी
Next articleस्वास्थ्य सचिव कोविड-19 पर सदन के नेताओं को करेंगे संबोधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here