नई दिल्ली । महामारी कोरोना का घातक वायरस एक बार फिर चीन में सक्रिय हो गया है और संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण ये खतरे की घंटी बजा रहे है। 21 अक्टूबर को कोरोना वायरस के 1006 नए मामले दर्ज किए गए है। इससे पहले 20 अक्टूबर को भी कोरोना वायरस के 997 नए मामले दर्ज किए गए थे। लगातार मामलों में बढ़ोतरी होना नया खतरा पैदा कर सकता है।
गौरतलब है कि चीन में इन दिनों कोरोना वायरस के कारण स्थिति फिर से खराब होने लगी है। चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 21 अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,006 नए मामले दर्ज किए गए है। इनमें से 215 मामले ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण देखने को मिले जबकि 791 मरीजों में लक्षण नहीं दिखे। इससे पूर्व 20 अक्टूबर को 997 मरीजों में से 214 मरीजों में लक्षण थे जबकि 783 मरीजों में लक्षण नहीं दिखे थे।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चीन में बीते दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी तरह की मौत नहीं हुई है। कोरोना से यहां अबतक 5226 मौतें हो चुकी है। वहीं राजधानी बीजिंग में 21 अक्टूबर को 18 संक्रमित सामने आए थे। इससे पहले 20 अक्टूबर को कोई संक्रमित मरीज देखने को नहीं मिला था। त्योहारों के सीजन में भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। इसी के साथ वक्त सावधान होने का आ गया है क्योंकि कोरोना भी एक बार फिर नए रूप में दस्तक दे रहा है। त्योहार का ये उत्साह देश को एक बार फिर कोरोना संकट के मुहाने पर न लाकर खड़ा कर दे क्योंकि कोरोना कम जरूर हुआ है खत्म नहीं।
बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 दोनों काफी खतरनाक वेरिएंट बताए जाते हैं क्योंकि वो कोविड 19 के खिलाफ इम्युनिटी को भी चकमा दे सकते हैं। बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 ओमिक्रॉन, बीए.5 सब वेरिएंट से ही पनपे वायरस हैं। इन दोनों ही वेरिएंट चिंता बढ़ाने वाले हैं। अमेरिका में कोरोना के सभी एक्टिव मामलों में से 10 फीसदी लोग केवल इसी सब वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं। महाराष्ट्र में 19 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के 18 मामले सामने आ चुके हैं। जानकारों के मुताबिक के यह ओमिक्रॉन का ही एक दूसरा सबवेरिएंट बताया जा रहा है। यह सिंगापुर में भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं। बीएमसी की ओर से भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। जानकारी के मुताबिक इस नए वेरिएंट में इम्युनिटी को भी चकमा देने की क्षमता है।

Previous articleUK में बना इतिहास, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक
Next articleपुरातत्वविदों ने खोजे 2700 साल खूबसरत पत्थर, आईएस ने बमों से कर दिया था बर्बाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here