- नए मरीजों की संख्या आज भी ठीक हो चुके से अधिक
नई दिल्ली । देश में कोरोना की दूसरी लहर लहर के कमजोर होने के बाद एक बार फिर केरल और महाराष्ट्र में केस बढ़ने की खबर से तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। आज देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 33 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार को बीते 24 घंटे में 33376 नए केस दर्ज किए गए और 308 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान देश में ठीक होने वालों की संख्या 32,198 रही।
कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो रिकवरी रेट अब भी चिंता वाली ही है, क्योंकि रोजाना मिलने वाले केसों की संख्या अब भी ठीक होने वाले लोगों की संख्या से अधिक है। देश में फिलहाल, कोरोना वायरस से अब तक 3,23,74,497 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं भारत में सक्रिय केसों की संख्या 391516 है। अब तक 73 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लग चुकी है।
भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के 34,973 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 260 और लोगों की मौत हुई थी। केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 25,010 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,34,704 हो गई। राज्य में इसके अलावा महामारी से 177 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,303 हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,154 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 44 और मरीजों की मौत हो गई।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।