नई दिल्‍ली। अब हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या कम हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 62480 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1587 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 97 लाख 62 हजार 793 हो गई है। देश में अब तक 2 करोड़ 85 लाख 80 हजार 647 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 83 हजार 490 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्‍ट्र में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई जबकि 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्‍या 1,16,026 तक पहुंच गई है।
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 5,890 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,85,636 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,39,960 है। मुंबई में संक्रमण के 660 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,17,832 हो गई है जबकि 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,247 तक पहुंच गई है। बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 9527 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को शाम चार बजे से बृहस्पतिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 718704 हो गई है। मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 145 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,954 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 30 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,679 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक प्रदेश के 52 जिलों में से 22 जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 34 नये मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 42 नए मामले आए। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,151 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,32,902 हो गई। वहीं, इस अवधि में 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 12,167 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नये मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 1,244 नये मामले सामने आए। इसके बाद चित्तूर में 937, पश्चिम गोदावरी में 647 और प्रकाशम में 554 नये मामले दर्ज किए गए। आंध्र में संक्रमण की दर 5।9 प्रतिशत हो गयी है।

Previous articleगाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी को भेजा नोटिस -नोटिस भेज कर 7 दिनों में पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज कराने को कहा
Next articleकोरोना से साबरमती नदी भी सुरक्षित नहीं, जांच में पानी के सैंपल संक्रमित पाए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here