मदरलैंड संवाददाता, जमुई

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त ने वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना  वायरस  की रोकथाम एवं उसकी तैयारी तथा लॉक डाउन की समीक्षा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी थाना प्रभारी एवं प्रखंड के मेंटर के साथ किया गया. उन्होंने आधार से लिंक नहीं होने वाले राशन कार्ड को अभिलंब लिंक कराते हुए प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया.
उन्होंने निर्देश दिया कि घर घर सर्वेक्षण के द्वारा किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार आदि लक्षण पाए जाते हैं उनका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाए. प्रखंड स्तर पर बनने वाले आइसोलेशन सेंटर की तैयारी अच्छी तरह से कर लिया जाए. सभी व्यवस्था के लिए अलग-अलग पदाधिकारी को  प्रतिनियुक्त किया जाय.उन्होंने कहा कि चौकीदार के माध्यम से प्रत्येक गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त किया जाए तथा उनका सैंपल korona टेस्ट के लिए लिया जाये. लॉक डाउन का अनुपालन शतप्रतिशत करना सुनिश्चित किया जाए. जिला के प्रत्येक एंट्री प्वाइंट को सील करते हुए गहन जांच किया जाए.
उन्होंने आवास योजना की समीक्षा की, समीक्षा के क्रम में उन्होंने बताया कि वर्ष 20-21 के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य आरंभ किया जाए. शौचालय के लंबित भुगतान  किया जाए तथा विहित प्रपत्र में उसका रिपोर्ट भेजा जाए. जियो टैगिंग का कार्य  कराते हुए उसका रिपोर्ट भेजा जाए. सामुदायिक शौचालय के लिए पंचायत के गांव को चिन्हित करते हुए उसका रिपोर्ट भेजा जाए ताकि उसकी राशि जिला से भेजा जाए.
सात निश्चय योजना यथा नल का जल एवं गली नाली योजना की शुरुआत करते हुए उसका प्रतिवेदन रोज भेजा जाए.
 मनरेगा के कार्यो की समीक्षा की गई, उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम पांच योजना को शुरू किया जाए एवं बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर को जॉब कार्ड निर्गत करते हुए उन्हें कार्य आवंटित किया जाए. तथा प्रतिवेदन भेजा जाए कि कितने लोगों को कार्य आवंटित किया गया है. कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर एवं मास्क का उपयोग कराना सुनिश्चित किया जाए.

Click & Subscribe

Previous articleसीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक,हिन्दपीढ़ी कमांड एन्ड कंट्रोल रूम संचालन की जानकारी दी गई।
Next articleचलंत वाहन के माध्यम से सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम का किया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार:-उपायुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here