बुरहानपुर । कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020-21 का नया शिक्षा सत्र प्रारंभ नही हो सका था। कोरोना महामारी के चलते नए शिक्षा सत्र को म.प्र. शासन के द्वारा स्थगित किया गया था कोरोना के प्रभाव के चलते कक्षा 1 से 8 तक की क्लासेस को सुरक्षा की दृष्टि से 31 मार्च 2021 तक के लिए अभी भी स्थगित रखा गया है। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बोर्ड परिक्षाओं को ध्यान में रखकर कक्षा 10वीं एंव 12वीं की कक्षाऐ 18 दिसंबर से नियमित चालू की गई है। इस में भी कोरेाना के प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग र्थमल स्क्रीनिंग और सेनिटाईजर के उपयोग को अनिवार्य करते हुए क्लासेस आरंभ हुई है। इन कक्षाओं में छात्र छात्राओं के स्कूल पहुंचने के साथ ही पालकों की सहमति लेना भी अवश्यक किया गया है तथा छात्र छात्राओं को कक्षा में उपस्थिति ऑपशनल रखी गई है। छात्र छात्राऐं यदि चाहि तो आनलॉईन पढाई भी कर सकते है। शिक्षा विभाग के आदेशों के तहत शासकीय व अशासकीय शालाऐं आरंभ होकर अध्ययन कार्य भी आरंभ हुआ है। शालाओं के प्रथम दिन शालाओं में उपस्थिति कम रही। तथा शिक्षक भी पूरे नही उपस्थित हो सके। बोर्ड परिक्षाओं के परिणाम सुधारने के उददेश से कोरोना के बीच स्कूल चालू करने का निर्णय छात्र हित में होगा। इस कडी में शहर की कन्या शाला स्कूल में पहुंचने वाली छात्राओं का प्रवेश के साथ सर्वप्रथम र्थमल स्क्रीनिंग की गई तथा कक्षा प्रवेश से पूर्व हाथ सेनिटाईजर कराए गए। ज्ञात हो कि मार्च 2020 में कोरोना महामारी के अचानक सामने आने से तीन माह तक लॉक डॉउन की स्थिति होने से पूरा देश खडा हो गया था। उस के बाद हालात सामान्य होने पर भी स्कूलों को नही खोला गया, लेकिन अब जब कि कोरोना का प्रभाव कम हुआ है। तथा इस की वैक्सीन भी जल्द उपलब्ध होगी ऐसे में 10-12वीं कक्षाओं को नियमित चालू करने का निर्णय लिया गया है।
अकील आजाद/18दिसम्बर

Previous article युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने विक्रांत भूरिया -अजीत बोरासी, प्रतिमा मुदगल और विपिन वानखेड़े बने उपाध्यक्ष -विवेक त्रिपाठी सहित अध्यक्ष पद के 6 उम्मीदवार बने सचिव
Next article भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री ने कहा कृषि कानूनों को रद्द करने से बात नहीं बनेगी – सुधार करने से ही किसानों को फायदा होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here