कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए श्रीनगर में स्क्रीनिंग आरंभ हो चुकी है। इसमें हेल्थ ऑडिट को हाउस टू हाउस शुरू किया जा रहा है। ये अभियान 10 दिनों तक जारी रहेगा और इसमें 16 लाख लोगों का डाटा इकठ्ठा किया जाएगा। इस तरीके से ट्रैवल इतिहास और लक्षण वाले लोगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है, जिससे कोरोना के संक्रमण पर लगाम लग सके।

श्रीनगर में अधिकारियों ने कोरोना वायरस जैसे लक्षणों वाले लोगों की शिनाख्त करने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया है। घर-घर का ऑडिट 10 दिनों तक चलेगा और ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोगों और कोरोना वायरस जैसे लक्षणों वाले लोगों की पहचान की जाएगी। तक़रीबन 700 टीमें बनी हैं, जिनमें डॉक्टर, पैरामेडिक्स, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, जिला कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी, श्रीनगर नगर निगम से सम्बंधित कर्मचारी शामिल हैं।

श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ऑडिट कोरोना से लड़ने का एक सामूहिक प्रयास है और लोगों को आने वाली टीमों के साथ सहयोग करना चाहिए जिससे इस बीमारी से बचा जा सके। डिप्टी कमिश्नर श्रीनगर शहीद इकबाल चौधरी ने कहा कि, ‘एक एफिशंट हेल्थ रिस्पांस के लिए डाटा आवश्यक है। कंपलीट हेल्थ सर्वे किया जा रहा है। हम शहर में लक्षण देख रहे है जिससे यह पता लग सके कि कहीं कोई संक्रमण ना छुपा हुआ हो।

Previous articleऋषि कपूर के निधन से सदमें में माधुरी कहा, देश ने आज एक शानदार एक्टर खो दिया
Next articleमहाराष्ट्र में प्लाज्मा थेरेपी लेने वाले पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here