नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना का दुष्प्रभाव अब भले ही कम हो रहा है पर एक फिर इसके केस बढ़ने ने देश की चिंता बढ़ा दी है। लिहाजा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर चेताया है। मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस हमारे बीच से गया नहीं है, इसलिए किसी तरह की ढिलाई खतरनाक हो सकती है। अगर कोविड से जुड़े आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री की यह चिंता उचित ही दिखती है। यह सही है कि 9 मई को कोविड की दूसरी लहर का पीक खत्म होने के बाद से दैनिक कोरोना केस में कमी आ रही है, लेकिन यह भी सच है कि कोरोना के ग्राफ में गिरावट अब थमती नजर आ रही है। चिंता की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट और दैनिक केस में, मामूली ही सही, वृद्धि हो रही है। फिर भी जब तक सात दिनों का दैनिक नए कोरोना केस का औसत तेजी से न बढ़ने लगे, तब तक इसे कोविड की तीसरी लहर का संकेत नहीं माना जा सकता है।
24 जून को दैनिक नए मामलों के सात दिनों का औसत 53,123 था जबकि जबकि दैनिक सक्रिय मामलों के सात दिनों का औसत 6,83,544 था। दो हफ्ते बाद 7 जुलाई को इन आंकड़ों में कमी आई और ये क्रमशः 42,547 और 4,86,415 हो गए जो दूसरी लहर की पीक के बाद सबसे कम थे। इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है। लेकिन, इन आंकड़ों से बहुत खुश नहीं हुआ जा सकता है। 2 जून को नए दैनिक कोरोना केस का सात दिनों का औसत 6.7 प्रतिशत प्रति दिन की दर से घट रहा था जबकि 7 जुलाई को यह दर घटकर सिर्फ 0.96 प्रतिशत पर आ गई। सक्रिय केस में गिरावट की दर भी 2 जून को 5.23 प्रतिशत के मुकाबले 7 जुलाई को 1.8 प्रतिशत तक सिमट गई।
दरअसल, गुरुवार को 55 दिनों के बाद देश में सक्रिय केस और नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। उस दिन सक्रिय केस 4,60,704 हो गए जबकि कुल 45,892 नए मरीज सामने आए। उस दिन 817 मरीजों ने दम भी तोड़ दिया था। हालांकि, आंकड़ों में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ये हमें चौकन्ना करने के लिए काफी हैं। खास बात यह है कि 55 दिनों के बाद सक्रिय केस और नए मरीजों की संख्या में वृद्धि के पीछे केरल का बड़ा हाथ है। वहां करीब एक महीने से 11 हजार से 13 हजार दैनिक नए केस आ रहे हैं। केरल को छोड़ दें तो देश के बाकी सभी बड़े राज्यों में कोरोना की हालत सुधर रही है।
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 13,772 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.25 लाख हो गई जबकि 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14,250 पहुंच गई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,136 हो गई है। नए मामलों में मलाप्पुरम में सर्वाधिक 1981 नए मरीज मिले। इसके बाद कोझिकोड में 1708, त्रिशूर में 1403 जबकि एर्नाकुलम में संक्रमण के 1323 नये मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण की दर 10.83 प्रतिशत हो गई है। अगर जिला स्तर पर कोरोना के आकंड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि कुल 63 जिलों में 20 जून से 6 जुलाई के बीच सात दिनों के औसत नए कोरोना केस में वृद्धि हुई है। इन 63 में 36 जिले आठ पूर्वोत्तर राज्यों के हैं जबकि 18 जिले केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा के हैं। लेकिन, पिछले दो हफ्तों में इन राज्यों से इतर के भी कुछ जिलों में नए केस बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पॉजिटिविटी रेट बढ़े हैं। 7 जुलाई को चार राज्यों में सात दिनों का औसत पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा मिले जबकि अन्य चार में यह दर 5 से 10 प्रतिशत पाई गई। पॉजिटिविटी दर में वृद्धि के मायने है कि नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

Previous articleशशि थरूर ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार की कड़ी आलोचना की
Next articleपीएम मोदी ने फोन कर जाना पूर्व सीएम कल्याण सिंह के स्वास्थ्य का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here