भोपाल  कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पिछले 15 दिन में पुलिस और प्रशासन ने प्रदेश में एक लाख 64 हजार 440 प्रकरण दर्ज किए हैं। यह संख्या ऐसे मामलों की है, जिनमें लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहना था। इन प्रकरणों में एक करोड़ 78 लाख 61 हजार 476 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। अनियंत्रित होती महामारी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना ही बचाव का सबसे बेहतर तरीका है। बार-बार समझाइश के बाद भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। अब पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। जिन मामलों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं, उनमें एक लाख 65 हजार 993 लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसके अलावा इसी अवधि में अन्य नियमों का उल्लंघन करने के 1216 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें 1308 लोगों को कार्रवाई की जद में लिया गया है। मास्क नहीं पहनने वालों के साथ पुलिस की गांधीगीरी भी जारी है। जिलों में पुलिस ऐसे लोगों को समझाइश भी दे रही है। पुलिस अधिकारी लोगों को मास्क की महत्ता बताने के साथ यह भी बता रहे हैं कि गाइडलाइन का उल्लंघन कर वे अपने परिवार को कितने बड़े संकट में डाल रहे हैं। मालूम हो ‎कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मचे हाहाकार के बीच कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों की संख्या भी आश्चर्य का विषय है। लोग अभी भी मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने को लेकर गंभीर नहीं हैं।

Previous article8वीं तक स्कूलों में 15 अप्रैल से 13 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी कर ‎दिए आदेश
Next articleगर्मी के बीच गुजरात में बदला मौसम का मिजाज, सौराष्ट्र-उत्तरी गुजरात में बेमौसमी बारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here