नई दिल्ली। यदि आपने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली है तो पिज्जा से लेकर ट्रैवल टिकट और कपड़ों से लेकर मुफ्त हेयर कटिंग तक कई तरह के डिस्काउंट ऑफर का लाभ ले सकते हैं। कई कंपनियों ने अपने ब्रैंड प्रमोशन को वैक्सीनेशन से जोड़ दिया है। इससे एक तरफ वे ग्राहकों को लुभा रही हैं तो दूसरी तरफ टीकाकरण को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। देश के सबसे बड़े रेस्टोरेन्ट चेन डोमिनोज ने भी वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए पिज्जा पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। मोबाइल ऐप से ऑर्डर करने पर इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। पिज्जा चेन ने कुल 400 रुपए का डिस्काउंट दिया है कैंपेन के तहत ग्राहक चार ऑर्डर पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। डोमिनोज के देश के 293 शहरों में 1,360 रेस्टोरेन्ट हैं। विमानन कंपनी इंडिगो भी कम से कम एक डोज लगवा चुके यात्रियों के लिए 10 फीसदी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने कहा है कि डिस्काउंट केवल बेस फेयर पर मिलेगा और सीमित सीटों पर इसका लाभ दिया जाएगा। मार्केट एक्सपर्ट बताते हैं कि कंपनियां ब्रैंडिंग को वैक्सीनेशन से जोड़कर मांग बढ़ाने की कोशिश कर रही है, जिसमें कोरोना महामारी की वजह से गिरावट देखी जा रही है। इससे पहले पीटर इंग्लैंड ने कोरोना टीका लगवाने वालों के लिए 1000 रुपए के डिस्काउंट का ऐलान किया था। इसी तरह मैकडॉनल्ड्स और गोदरेज अप्लायंसेज ने भी ग्राहकों को इसी तरह के ऑफर दिए हैं। यात्रा और होटल बुकिंग की सेवा देनेवाली कंपनी भी टीका ले चुके ग्राहकों को ऑफर दे रही है। कंपनी वैक्सीन सर्टिफिकेट लिंक करने पर होटल और टिकट बुकिंग के जरिए डिस्काउंट दे रही है। कंपनी फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 10 फीसदी डिस्काउंट देने की योजना बना रही है। इसी तरह ईजी माई ट्रिप ने भी वैक्सीन लगवा चुके ग्राहकों के लिए 30 जून तक फ्लाइट और बस टिकट बुकिंग पर छूट का ऐलान किया है।

Previous articleकोरोना काल में अमेरिका और कुवैत ने डिपोर्ट किए 4000 भारतीय
Next articleबिहार-यूपी में जमकर बारिश दिल्ली मॉनसून के लिए अब भी तरस रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here