मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच लाल बाजार के बाबा पातालेश्वर मंदिर परिसर में पकाए गये भोजन का सोशल डिस्टेंनसिंग के साथ वितरण बीते करीब सवा दो माह से जारी है। नप सभापति के निजी कोष से संचालित इस निःशुल्क भोजन वितरण शिविर प्रति दिन ढाई से साढ़े तीन सौ जरूरतमंद भोजन ग्रहण करते रहे हैं। शिविर संचालिका नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि करीब सवा दो माह से संचालित इस शिविर में पहुंचते रहे लोगों की संख्या कम होने लगी है। लॉक डाउन की समाप्ति के बाद सरकार द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू किये जाने का भी लोगों के जीवन यापन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। अन्य स्तर से भी रोजी रोजगार के अवसर बढ़ने से दिन प्रतिदिन भोजन के लिये पहुंचने वाले लाचार व गरीबजन की संख्या कम हुई है। बाबा पातालेश्वरनाथ मंदिर के अध्यक्ष व समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी, अन्य लोगों व अपने निजी स्टाफ की मदद से संचालित इस शिविर को चालू माह की अंतिम तारीख तक ही संचालित रखने का निर्णय लिया गया है। समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि लॉक डाउन के शुरूआत से अब तक जारी रहना अपने शहर के लिये एक सुखद कीर्तिमान है। इसके नियमित शिविर के संचालन में अपने मूल्यवान समय देने वाले सभी लोग प्रशंसा के पात्र हैं। नप सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि शिविर के आगन्तुकों से लेकर एक एक सदस्य के लिए भी मॉस्क, हैंड सेनेटाइजर तक की व्यवस्था रही है। क्योंकि कोरोना एक ऐसी विकट त्रासदी है जिसका मुकाबला इन  नियमों का दृढ़ता से पालन करके ही किया जा सकता है। सभापति ने कहा कि रोज कमाकर खाने वाले कामगार व मजदूर परिवारों के सामने जीवनयापन पर आया यह संकट अनेक प्रकार की सरकारी सहायता और रोजगार के अवसर मिलने से धीरे धीरे कमजोर पड़ने लगा है।
Previous articleअंचलाधिकारी ने मृतक के परिजन को चार लाख का चेक दिया 
Next articleलॉकडाउन के दौरान रहस्मय ढंग से गायब इंजिनियर का मिला कंकाल, पुणे पुलिस ने दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here