नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेज होता दिख रहा है। नए मामलों की रफ्तार न घटना चिंता का सबब बन रहा है। सोमवार को सुबह एक बार फिर से पिछले एक दिन में 39,361 नए केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले रविवार को भी 39,742 नए केस पाए गए थे। साफ है कि कोरोना के नए केसों का आंकड़ा खतरे के निशान के करीब बना हुआ है यानी लगातार 40,000 के आसपास नए केस मिल रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भले ही कोरोना के केसों में तेजी नहीं दिख रही है, लेकिन रफ्तार न घटना भी चिंता की वजह है। नए केसों में कमी न आना कोरोना की तीसरी लहर की जमीन तैयार होने जैसा है।
सोमवार को एक तरफ नए केस 39 हजार के पार हैं तो वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 35,968 ही रही है। इसके चलते एक ही दिन में देश में सक्रिय मरीजों की संख्या में 3 हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है। भारत में रविवार को एक्टिव केसों की संख्या 4,08,212 थी, जो अब बढ़कर 4 लाख 11 हजार के पार है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों के मुकाबले सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1.31 फीसदी पर है। हालांकि राहत की बात यह है कि डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट लगातार 3 फीसदी के आसपास बना हुआ है।
दरअसल देश के दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना की रफ्तार थमी नहीं है। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी लगातार बड़ी संख्या में केस मिल रहे हैं। इसके चलते देश भर का आंकड़ा 40,000 के करीब बना हुआ है। भले ही उत्तर भारत के यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में कोरोना केसों का आंकड़ा 100 के करीब ही बना हुआ है, लेकिन दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के चलते स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ज्ञात हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों के साथ कोरोना को लेकर बैठक की थी।

Previous articleमहाराष्ट्र में बाढ़ का कहर, हिमाचल भूस्खलन से तबाही – उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
Next articleयेदियुरप्पा की लिंगायत समुदाय में मजबूत पकड़ -सीएम पद से हटाना भाजपा को पड़ सकता है भारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here