मदरलैंड संवाददाता, सीवान ।
सीवान ।कोविड-19 के खिलाफ जारी युद्ध में कई लोगों ने अपनी जिंदगी को दी तो कई लोग इसके चपेट में आ गये। इसका तत्काल उदाहरण सीवान के एक युवक को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के रहने वाले एक युवक की मौत एनएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई है। बताया जाता है कि युवक कोरोना पॉजिटिव था। जिसे पटना के एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के रहने वाला युवक 20 मई को कोलकाता से अपने गांव लौटा था। जिसके बाद युवक में कोरोना के लक्षण देखे जाने के बाद युवक को 22 मई को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां आज उसकी मौत हो गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की मानें तो मृतक युवक की दोबारा जांच कराई जाएगी। मृतक युवक सीवान के गोरेयाकोठी निवासी है। इस संबंध में स्वास्थ बिभाग के अधिकारियों ने बताया है कि मृतक को फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की शिकायत थी। सीवान सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से जांच में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया था। एनएमसीएच के डॉक्टर मुकुल सिंह ने बताया कि उसे 22 मई को पीड़ित युवक को भर्ती किया गया था। जहाँ रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। उसके मौत परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। हालांकि संवाद प्रेषण तक मृतक का शव उसके पैतृक गांव नहीं पहुंच पाया था। वही मेडिकल बिभाग उसके शव को दोबारा जांच करने के लिए सैंपल भेज दिए हैं। उसके शव को जांच रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों को सौंपी जाएगी।