देश इन दिनों कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। इस आपदा से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों को एक साथ आने और आर्थिक सहायता करने की अपील की है। इसी कड़ी में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों ने अपनी मार्च माह की एक दिन की सैलरी प्रधानमंत्री केयर फंड में देने का फैसला किया है।
बता दें कि गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रवि दाधीच ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से इस आपदा की घड़ी में लड़ने के लिए सरकार को आर्थिक रूप से सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग मार्च माह की एक दिन की सैलरी स्वैच्छिक रूप से पीएम केयर फंड में योगदान दे रहे हैं। इससे पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया था।