न्यूयॉर्क । अमेरिका में एक कुत्ता कोरोना संक्रमित पाया गया था। बताया जा रहा है कि अब उसकी मौत हो गई है। कुत्ते का नाम बडी था और जर्मन शेफर्ड नस्ल का वह कुत्ता 7 साल का था। अप्रैल में उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे। कुत्ते के मालिक रॉबर्ट मैहोनी न्यूयॉर्क में रहते हैं और वह भी अप्रैल में ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बडी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और बढ़ते समय के साथ यह दिक्कत भी बढ़ती चली गई। मई माह में एक पशुचिकित्सक ने बडी में कोरोना की पुष्टि की थी। अमेरिका ने जून में जानकारी दी थी कि न्यूयॉर्क में एक जर्मन शेफर्ड देश में कोरोना से संक्रमित पाया जाने वाला पहला श्वान है। बडी की हालत और खराब होती चली गई और 11 जुलाई को उसे दर्द रहित मौत दे दी गई।कुत्ते के खून की जांच में प्रतिरोधक प्रणाली के कैंसर की भी जानकारी मिली है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि उसकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है या नहीं। अमेरिका ने अब तक कई पशुओं में कोरोना की पुष्टि की है। यूएस ने इस बारे में कहा कि पशुओं से आपस में कोरोना फैलने के सबूत नहीं मिले हैं लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ हालातों में इंसानों से यह संक्रमण जानवरों तक फैल सकता है।इसकी पुष्टि भी हुई है। सरकार के मुताबिक, अब तक 12 कुत्ते, 10 बिल्लियां, एक शेर और एक बाघ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।