मदरलैंड संवाददाता,
गावां /गिरिडीह गिरिडीह के गावां में युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गावां बाजार सहित आस पास कंटेनमेंट बने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया। बताया गया कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खोरिमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, गिरिडीह सीएस अवधेश कुमार सिन्हा गावां पहुंचे और इलाके को सील करने व सेनेटाइजर का छिड़काव करवाने का आदेश दिए। इसके साथ ही बताया गया कि पॉजिटिव पाए गए युवक के परिवार सहित कुल 13 लोगो का सैंपल लिया गया और जांच के लिए गिरिडीह भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अगले आदेश तक गावां में कर्फ्यू लगा दिया गया है सभी लोग अपने घरों में रहे और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान सिर्फ मेडिकल दुकानें खुलने की ही छूट रहेगी उसके अलावा चयनित राशन, फल व सब्जी की दुकानें खुलेंगी।
इधर ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से उनमें खौफ का माहौल है और पॉजिटिव पाए गए युवक के संपर्क में कई लोगों के आने से उनमें भी संक्रमण फैलने का डर लग रहा है। साथ ही बताया गया कि युवक को होम क्वारेंटाइन किया गया था मगर वह घर पर रहने के जगह दोस्तों के साथ क्रिकेट व बाजार स्तिथ अपने मित्र के मेडिकल दुकान में भी बैठता था और भीड़ भाड वाले इलाकों में भी घूमता था।