नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सुरजेवाला ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सुरजेवाला ने लिखा, ‘आज सुबह मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं। बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया हो, वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते।’ कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला को राहुल गांधी के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है। अकसर वह कांग्रेस की ओर से अहम मुद्दों पर पक्ष नजर आते हैं। वैक्सीनेशन शुरू होने पर रणदीप सुरजेवाला ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि आखिर सभी की टीकाकरण कब शुरू होगा। रणदीप सुरजेवाला का सवाल था कि आखिर सरकार सभी के टीकाकरण की शुरुआत कब करेगी और गरीब तबके के लोगों के लिए हर जगह मुफ्त में टीकाकरण कराने की व्यवस्था क्यों नहीं है।

Previous articleकोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन की तीसरी खुराक की पड़ सकती है जरूरत
Next articleपुलिस कार्रवाई में हरियाणा और यूपी के शराब माफिया समेत 5 गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here