नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देगी। यह कंसंट्रेटर उन मरीजों को दिए जाएंगे, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये कंसंट्रेटर खास तौर पर उन मरीजों को दिए जाएंगे, जिन्हें लंबे समय तक आईसीयू में रखा गया है। सरकार अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक्त मरीजों को यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देगी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक प्रकार का छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर होता है, जिसे घर में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। शनिवार देर शाम दिल्ली सरकार की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोई भी मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दो महीने तक इस कंसंट्रेटर को अपने पास रख सकेगा। दिल्ली में कोरोना के लिए विशेष अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। शनिवार को दिल्ली सरकार ने तिबिया कॉलेज और अस्पताल में 100 बेड को कोरोना के लिए आरक्षित कर दिया है। इस अस्पताल में अब सिर्फ कोरोना से जुड़े मरीजों का इलाज किया जाएगा।

Previous articleदेश में हर दिन रिकॉर्ड क्यों तोड़ रहा है कोरोना वायरस
Next articleपीएम मोदी की अपील पर देशभर में टीका उत्सव का आगाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here