मदरलैंड संवाददाता, सीवान
सीवान ।गोरियाकोठी प्रखंड के भिट्ठी पंचायत में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। वहीं अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान व्यक्ति में संक्रमण पॉजिटिव पाया गया हैं। अब सीवान में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की बढ़ोतरी होकर संख्या 30 पहुंच गई हैं। वहीं फिलहाल राहत वाली खबर यह है कि इसमें से अधिकांश मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इधर व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी प्राप्त होते ही जिला प्रशासन ने गोरेयाकोठी प्रखंड के उत्तर,दक्षिण पूर्व,पश्चिम के चारों दिशाओं में 3 किलोमीटर की परिधि में रोकथाम क्षेत्र घोषित कर दिया हैं।बताया गया है कि रोकथाम क्षेत्र के अंतर्गत निजी/ सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गो को अगले आदेश तक पूर्णतया बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत है और न ही किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाएगी। बताते चलें कि जिला प्रशासन ने आवागमन पूरी तरह से निषिद्ध कर दिया है।
3 किलोमीटर की परिधि में इन गांवों को किया गया रोकथाम क्षेत्र घोषित
गोरेयाकोठी प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम-भिट्ठी पंचायत भिट्ठी के उत्तर में गोरेयाकोठी प्रखंड के हरपूर,पंचायत का चंदौली एवं महम्मदपुर गांव,दुधारा पंचायत के शेखपुरा एवं दुधारा गांव दक्षिण में बसंतपुर प्रखंड के बसाँव और मौलापुर पंचायत,गोरेयाकोठी प्रखंड के छितौली,अज्ञा और मंझरियाँ,पूरब में बसंतपुर प्रखंड के बसाँव पंचायत और गोरेयाकोठी प्रखंड के दूधरा गांव और पश्चिम में गोरेयाकोठी प्रखंड के चैनपुर,शेरपुर, वृत्ति टोला गांव तथा मुस्तफाबाद पंचायत के मुस्तफाबाद और बरदाहा गांव जो तीन किलोमीटर की परिधि में अवस्थित है इसको रोकथाम क्षेत्र घोषित किया गया हैं, इसके साथ ही इस क्षेत्र में सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।बताते चलें की रोकथाम क्षेत्र के भीतर सभी परिवारों की गहन निगरानी रखने के लिए इसका दायित्व उप विकास आयुक्त सीवान को दिया गया हैं।
जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पैकेट बनाकर करेंगे डोर टू डोर राशन वितरण
रोकथाम क्षेत्र के भीतर की सभी दुकानें बंद रहने की वजह से आवश्यक वस्तुओं में चावल,दाल,गेहूं,हरी सब्जियां इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता पैकेट तैयार करके डोर टू डोर वितरण करेंगे।