नई दिल्ली। केरल में कोविड हालातों पर चिंता जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य सरकार द्वारा महामारी के कारण हालात पर कुछ न किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कोझीकोड में पार्टी के नवनिर्मित जिला कमिटी कार्यालय का उद्घाटन किया। भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘इस कोविड महामारी में राज्य सरकार को जो भूमिका निभानी चाहिए केरल में वो नहीं किया गया। केरल की जनसंख्या 3।58 करोड़ है और यहां 38 लाख कोविड मामले सामने आ चुके हैं जबकि उत्तर प्रदेश में 22।9 करोड़ जनसंख्या पर 17 लाख कोविड मामले सामने आए हैं।’ इस मौके पर नड्डा ने कहा, ‘केरल सरकार ने कोविड-19 महामारी की समस्या के समाधान के लिए कुछ नहीं किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया केरल के लिए विशेष पैकेज दिया।’ बता दें कि सोमवार को केरल में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और राज्य के अधिकारियों के साथ राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘ भारत सरकार केरल सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए सभी प्रकार की सहायता प्रदान करेगा। कोविड रिस्पॉन्स पैकेज के तहत केरल को 267 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भी दी गई है। सभी राज्यों में हम वैक्सीनेशन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों में केरल को विशेष वैक्सीन दी जाएगी।’ केरल में सोमवार को कोविड -19 टेस्टिंग में पॉजिटिविटी रेट अधिक रही। यह 14।03 फीसद हो गई। 24 घंटों में यहां 12,294 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

Previous articleमहिलाओं के लिए आईआरसीटीसी का रक्षाबंधन ऑफर
Next articleपाकिस्तान के हाथों का खिलौना बना तालिबान भारत को दी नसीहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here