नई दिल्ली। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह पर बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया तथा यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 7,557 बनी हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में आठ संक्रमितों का इलाज चल रहा है, ये सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं। दो अन्य जिले उत्तर एवं मध्य अंडमान और निकोबार कोरोना वायरस से मुक्त हैं। उन्होंने बताया कि एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से उबरने के साथ, संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,420 हो गई। बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई तथा कुल मृतक संख्या 129 है। अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 4,72,803 नमूनों की कोविड जांच की गयी है तथा नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.60 फीसदी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,34,151 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Previous articleराष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भाजपा के झंडे को रखना तिरंगे का अपमान? -राष्ट्रीय ध्वज संहिता भी कुछ ऐसा कहती है
Next articleकेरल के हर जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here