वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट में पारित डेमोक्रेटिक पार्टी के कोरोना राहत विधेयक से अमेरिका के लाखों लोग स्वास्थ्य बीमा पर लागत में सैकड़ों डॉलर की बचत कर सकते है। विधेयक के कानून में बदलने से ‘ओबामाकेयर के तहत कवर होने वाले लोगों, अपना बीमा स्वयं खरीदने वाले एवं इस समय संघीय मदद हासिल नहीं करने वाले स्वरोजगार करने वाले लोगों, नियोक्ता कवरेज बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहे नौकरी से निकाले गए कर्मियों और बेरोजगारी भत्ता ले रहे लोगों को लाभ होगा। यदि विधेयक में मेडिकएड समझौते को करीब 12 राज्य स्वीकार कर लेते हैं,तब इससे और अधिक लोगों को भी लाभ हो सकता है। यह विधेयक सीनेट में पारित होने के बाद अब प्रतिनिधि सभा में जाएगा, जहां से स्वीकृत होने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। यह कोरोना विधेयक 10 साल से भी अधिक समय पहले पारित ओबामा काल के ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ (एसीए) के बाद से स्वास्थ्य बीमा में संघीय मदद के सबसे बड़े विस्तार का प्रतिनिधित्व करता है। ‘ओबामाकेयर’ को निष्प्रभावी बनाने की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तमाम कोशिशों के बावजूद यह प्रभावी रहा और अब जो बाइडन के प्रशासन में इस नया जीवन मिलेगा। कम आय वाले लोगों और ओबोमा केयर का समर्थन करने वाले ‘सेंटर ऑन बजट एवं पॉलिसी प्रायोरिटीज’ की जूडी सोलोमन ने कहा, हमें हमेशा यह उम्मीद थी कि हम वापसी कर 2009-2010 की उपलब्धि को आगे बढ़ाएंगे और हम अंतत: ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां यह संभव है।’’

Previous articleभाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट स्थगित
Next articleचीनी की अमेरिका को चेतावनी, ताइवान का समर्थन करने के ‘खतरनाक चलन’ को वापस लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here