भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ते ही जा रहा है। केरल में चीन से भारत वापस आए 7 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इन लोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क है और कई स्तरों पर इनकी निगरानी की जा रही है। चीन से वापस लौटे इन पैसेंजरों में कोरोना वायरस होने के कोई लक्षण तो नज़र नहीं आए हैं, किन्तु डॉक्टरों ने इन्हें अभी आम लोगों से दूर रखा है।

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक कोरोना वायरस के 1287 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 41 लोगों की जान जा चुकी है। चीन में कोरोना वायरस से मौत की खबर के बाद से अब तक भारत में 96 फ्लाइट्स के 20 हजार 844 से अधिक मुसाफिरों की थर्मल जांच की जा चुकी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इन स्वास्थ्य जांचों में किसी भी शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि अभी तक विभिन्न देशों से आ रहे 96 विमानों के यात्रियों की जांच की गई है। इन 96 विमानों में सवार सभी 20 हजार 844 यात्रियों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। चीन में कोरोना वायरस से कई लोगों की मौत के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन हर प्रकार की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Previous articleबीमा कंपनियों के खिलाफ सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
Next articleझारखंड के लोहरदगा में हिंसा के चलते धारा 144 लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here