मदरलैंड संवाददाता उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से देश कराह रहा है। प्रत्येक दिन सैकड़ों नये मरीज अस्पताल में दाखिल हो रहे हैं। पिछले 22 दिनों से देशभर में लाॅकडाउन जारी है। चौदह अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के नाम संबोधन कर लाॅकडाउन प्रक्रिया उन्नीस दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। किसान मजदूर वर्ग के लोगों के दैनिक आमदनी के स्त्रोत बंद हो चुके हैं। दिहाड़ी मजदूरी ठप पड़ गई है। घर में रोजमर्रा के जरूरतों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। बच्चों का पठन-पाठन बंद है। जो जहां है वहीं बेरोजगार पड़ा है। जैसे जिंदगी थम सी गई है। खुशी की बात यह है कि सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त अनाज दिये जाने की घोषणा भी हो चुकी है। इन सभी परेशानियों से घिरे लोगों के मन में एक सवाल जरूर है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कब और कैसे थमेगा। वहीं दूसरी ओर समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।