देशव्यापी लॉकडाउन के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ने आज कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक होने के बाद कोरबा जिले से संबंधित 2 और रोगियों को छुट्टी दे दी है। वर्तमान में एक नर्सिंग अधिकारी सहित 2 सक्रिय मामले हैं। इन दोनों की ही हालत स्थिर हैं। ऐसे में रायपुर शहर जल्‍द ही कोरोना वायरस की गिरफ्त से पूरी तरह छूट जाएगा।

इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, छत्‍तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कुल 38 मामले अब तक सामने आए हैं। इनमें से 34 ठीक हो गए हैं। खुशी की बात यह है कि छत्‍तीसगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

अगर बात करें देशभर की तो, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,718 नए मामले सामने आए हैं और 67 मौतें हुई हैं। इस तरह भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 33,050 हो गई है। इसमें 23,651 सक्रिय मामले और अब तक 1,074 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है। 8,325 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त से छूट चुके हैं।

Previous articleजमानत पर रिहा किए जाने वाले लोगों की मदद के लिए सामने आया जमीयत उलेमा-ए-हिंद
Next articleथावे जंक्शन से फरार आरोपी के मामले में चार निलंबित हाजत से फरार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज                     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here