मदरलैंड संवाददाता बेतिया।
बेतिया।पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में आईजी, जेल के निदेश के आलोक में मण्डल कारा, बेतिया में कोरोना से बचाव को लेकर आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डाॅक्टर्स, कक्षपालों एवं अन्य कर्मियों को पूर्णरूपेण प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जेल अधीक्षक, रामाधार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विपरीत एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने के लिए एक टीम बनाकर सामूहिक अभ्यास कराया गया है। “मौक ड्रिल” का वीडियो भी बनाया गया जिससे डाॅक्यूमेंटेशन कार्य को अद्यतन रखा जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने माॅकड्रिल का वीडियो कोरोना पाॅजेटिव केस बताकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का कार्य किया है जो पूर्णतः निंदनीय है। वैसे अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के पहचान की जा रही है, उनके विरूद्ध आईटी एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अनुरोध किया है कि जिला में अबतक एक भी कोरोना पाॅजेटिव केस नहीं है, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें तथा अफवाह नहीं फैलाएं।