पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पाक में सोमवार को 97 लोगों की जान गई है। इसके साथ पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 2,729 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान में कुल 29,085 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। वहीं अब तक कुल 897,650 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच करवाई जा चुकी है, जिनमे से 144,676 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

पाकिस्तान के प्रांत पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक 54,138 मामले दर्ज किए गए हैं। सिंध में 53,805 मामले, खैबर पख्तूनख्वा में 18,013 मामले, इस्लामाबाद में 8,569 केस, बलोचिस्तान में 8,177 केस, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,129 मामले और पाकिस्तान अधिकृतक कश्मीर में अब तक 647 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बीते 24 घंटों के दौरान 97 और मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,729 पहुंच गई है और 53,721 लोग ठीक हो चुके हैं।

प्लानिंग मिनिस्टर असद उमर ने रविवार को चेतावनी दी थी कि जुलाई के आखिर तक देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 12 लाख के लगभग पहुंच सकती है। जाॅन हाॅकिंस कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार, दुनिया भर में 79,00,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 4,30,000 से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण के कारण मर चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 1,15,000 मौतें अकेले अमेरिका में हुईं हैं।

Previous articleटीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने विजय हजारे, दलीप और देवधर ट्रॉफी को इस सत्र में कैंसिल करने की मांग
Next articleपीएम नरेंद्र मोदी कल करेंगे मुख्यमंत्रियों से बातचीत, लॉकडाउन लागू करने पर होगी चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here