मदरलैंड संवाददाता, अररिया

अररिया – स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना संक्रमित सूची में अररिया चिकनी कमलदाहा के जिस संक्रमित व्यक्ति का जिक्र है, वह 28 जनवरी को काम के सिलसिले में बलिया यूपी गया था। वापसी के क्रम में उसे छपरा सारण बॉर्डर पर रोक लिया गया था। वहां पर जांच में वो कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमित व्यक्ति दो महीने पूर्व ही अररिया से रवाना हो गया था और फिलहाल वह छपरा के क्वारंटाइन सेंटर में ही इलाजरत है। यहां के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। फिलहाल जिले में कोरोना का कोई मामला नहीं है।

उक्त बातें डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कही। वे मंगलवार को कार्यालय कक्ष में सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों और अद्यतन जानकारी को लेकर मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति जिला प्रशासन सजग है। हम लोगों बारी-बारी से सबका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। अब तक तीन लाख 82 हजार 185 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। आम लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कई टीम का गठन किया गया। आम लोगो से अपील हैं कि वो लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहें। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जांच टीम का सहयोग करें और सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं।

Click & Subscribe

Previous articleबचाव से ही हम कोरोना का सामना कर सकते है :जिला जज
Next articleस्कुल के क्वारेटाइन सेंटर  बनाने जाने पर  ग्रामीणों ने किया  हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here