मेजर लीग फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के सह मालिक डेविड बेकहम ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ धन जुटाने के लिए अनूठी पहल शुरू की हैं। जिसमें उनके साथ ‘फाइव आन फाइव मैच’ खेलने का अवसर मिलेगा। यह उस पैकेज का एक हिस्सा है जिसमें इंग्लैंड के इस स्टार फुटबॉलर के साथ लंच करने और ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच देखने का आकर्षक मौका भी दिया जाएगा।

बता दें की यह नीलामी ऑल इन चैलेंज का हिस्सा है जिसका मकसद कोरोना वायरस महामारी में गरीबों के लिए खाने का बंदोबस्त कर रहे संगठनों की मदद करना है। इनमें ‘मील ऑन व्हील्स’, ‘नो किड हंगरी’, ‘अमेरिकाज फूड फंड’, ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ और ‘फीडिंग अमेरिका’ शामिल हैं। मेजर लीग का सत्र 12 मार्च को ही खत्म कर दिया गया था।

Previous articleपालघर घटना में मारे गए ड्राइवर के परिवार की मदद के लिए आगे आईं रवीना टंडन
Next articleअब तक कोरोना से 1 लाख 96 हजार लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here