चीन के वुहान से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस से एक भारतीय की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, त्रिपुरा के 22 वर्षीय निवासी को कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मलेशिया के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। त्रिपुरा में परिवार के सदस्यों का दावा है कि मृतक मलेशिया में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित था। हालांकि अभी तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि केरल निवासी एक स्टूडेंट को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। संक्रमण के लक्षण मिलने बाद ही इस छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोगी की हालत फिलहाल स्थिर है। डाक्टरों ने उसे कड़ी निगरानी में रखा है। ये छात्रा वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ाई करती है और हाल ही में चीन से भारत वापस लौटी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक चीन के अलावा पूरी दुनिया के तक़रीबन 18 देशों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। कुल 98 संक्रमण के मामले ऐसे यात्रियों में पाए गए हैं जो हाल ही में चीन से वापस लौटे हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा की है।

Previous articleनगरोटा में CRPF पोस्ट के पास आतंकवादियों ने की गोलीबारी, 3 आतंकी ढेर
Next articleदोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारी पूरी, पवन जल्लाद ने की डमी से प्रैक्टिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here