कोरोना वायरस से निपटने में सरकार की मुहिम में मदद करने के लिए समाज के विभिन्न धड़ों का प्रतिनिधित्व करने वाले 150 से ज्यादा समूह साथ आए हैं। तालमेल का विचार लाने वाले कैटेलिस्ट ग्रूप के एक बयान के मुताबिक कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए ‘कोविड एक्शन कोलैब’ (सीएसी) की शुरुआत की गयी है। बयान में कहा गया है कि इसका मकसद विभिन्न हितधारकों- नागरिक संस्था, निजी क्षेत्रों, शिक्षाविदों, नेटवर्क, फाउंडेशन और केंद्र तथा राज्य सरकारों को नए संक्रमणों को किफायती तरीके से तुरंत रोकने, जल्द पता लगाने, समुचित उपचार करने और लोगों की आजीविका पर महामारी के असर को कम करने में मदद करना है।

तालमेल के लिए अपनायी गयी रणनीति पर कैटेलिस्ट ग्रूप के सह संस्थापक शिव कुमार ने बताया कि तालमेल तीन रणनीति से प्रेरित है। इसके तहत लक्षित समुदायों के बीच पहुंचना है। सरकार के साथ तालमेल कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करना है। इसके साथ ही कठिन चुनौतियों का समाधान किया जाना है। बयान में कहा गया कि 150 से ज्यादा संगठनों ने तालमेल किया है और देश में 16 राज्यों और 100 जिलों में 1.25 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे। बयान में कहा गया, ‘‘इस तालमेल का विस्तार नाइजीरिया, तंजानिया जैसे अन्य देशों में भी किया जाएगा।’’

Previous articleमई में बहाल हो सकते हैं जर्मन फुटबाल बुंडेस्लिगा के मैच, विरोध जारी
Next article“भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज” के लिए 15000 करोड़ रुपये मंजूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here