मदरलैंड संवाददाता, गया

गया। ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी परिसर में स्थित मिलिट्री अस्पताल में सोमवार को कोरोना वारियर्स को सैन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैन्य धुन के बीच मिलिट्री अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सेना के अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओटीए के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल बीडी राय ने कहा कि चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की बदौलत ही हम सभी कोरोना वायरस के प्रभाव से बचे हुए हैं। उन्होंने इस अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान बेहतरीन कार्य के लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की तथा उनके और उनके परिजनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर सैन्य अस्पताल के कमांडिंग ऑफिसर सीआरएम जोशी, मेजर शिवशंकर दूबे, मेजर अंकित तिवारी,नयाब सुबेदार मनीष ओझा सहित काफी संख्या में सैन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Click & Subscribe

Previous articleसरकारी निर्देश की उड़ रही धज्जियां, मास्क, साबुन, सेनेटाइजर नही है उपलब्ध
Next articleकुछ दुकानदारों को लॉक डाउन तीन में अफवाहों के कारण दुकान खोल फिर स्थानीय प्रशासन ने सख्ती से पेश आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here