मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कहर के बीच एक और डराने वाली खबर आई है। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक गांव में भोज के बाद से कोरोना विस्फोट हुआ है। बुलढाणा के एक गांव में 93 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से बहुत से लोग एक भोज में शामिल हुए थे। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय अधिकारियों ने 700 से अधिक लोगों की जनसंख्या वाले पोटा गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में एक जांच शिविर में 15 ग्रामीण संक्रमित पाए गए थे और इसके कुछ दिन बाद आयोजित दूसरे शिविर में 78 लोगों में संक्रमण पाया गया था। अधिकारी ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी जिसके अनुसार संक्रमण का शिकार होने से पहले ज्यादातर लोग पोटा में एक भोज में शामिल हुए थे। हाल ही में खामगांव में कोविड-19 के एक रोगी की मौत होने के बाद पोटा में भोज का आयोजन किया था। एक ग्रामीण ने बताया कि भोज में बहुत से लोग शामिल हुए थे। अधिकारी ने कहा कि गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है तथा अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। लक्षण वाले मरीजों को कोविड केंद्र में स्थानांतरित किया जा रहा है और बिना लक्षण वाले संक्रमितों को घर पर पृथक-वास में रहने के लिए कहा जा रहा है।

Previous articleयूआईडीआआई ने बताया आधार कार्ड को सेफ रखने का नया तरीका
Next articleकोरोना संक्रमण रोकने 3-4 दिन का नहीं 15 दिन का लगे लॉकडाउन : एएमए प्रमुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here