नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरवार को कोरोना के मौजूदा हालातों और कोरोना वैक्सीन के मद्देनजर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि देश में कोरोना की दो वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, जिसके साकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि जब भी कोरोना की वैक्सीन विकसित होगी, उसमें भारत का अहम रोल होगा। देश में वैक्सीन की उपलब्धता के लिए डब्ल्यूएचओ के अलावा देशों से भी व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जा रहा है। दुनिया में कोरोना की 3 वैक्सीनों का परीक्षण चल रहा है। ये देश अमेरिका, ब्रिटेन और चीन हैं। भारत में दो स्वदेशी टीकों का परीक्षण चल रहा है। पहले का टीके का परीक्षण 8 स्थानों पर और दूसरी वैक्सीन का परीक्षण 5 स्थानों पर चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में कोरोना की रिकवरी रेट का सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा अप्रैल में रिकवरी रेट 7.85 प्रतिशत थी और आज यह 64.4 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, देश में एक मिलियन से अधिक लोग कोरोना से उबरे चुके हैं। इसमें हमारे डाक्टर्स और नर्सों का अहम योगदान रहा है। भूषण ने कहा देश के 16 राज्यों में रिकवरी रेट औसत से अधिक है।इसमें दिल्ली की वसूली दर 88 प्रतिशत, लद्दाख 80 प्रतिशत , हरियाणा 78 प्रतिशत, असम 76प्रतिशत, तेलंगाना 74प्रतिशत, तमिलनाडु और गुजरात 73प्रतिशत, राजस्थान 70प्रतिशत , एमपी 69प्रतिशत और गोवा 68 प्रतिशत है।