नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट में लोगों को वैक्सीनेशन से जुड़े कई तरह के फेक मेसेज आ रहे हैं, जिनसे बचने की जरूरत है, नहीं तो काफी नुकसान हो सकता है। जिन लोगों ने पहली डोज लगवा ली है, उन्हें दूसरी डोज के लिए स्लॉट बुक कराने में पसीना छूट रहा है। हाल ही में लोगों के फोन में एक मेसेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है।ऐसे में स्कैमर्स लोगों को फंसाने और अपना फायदा कमाने के लिए नई तरकीबें ला रहे हैं और उन्हें लूट रहे हैं। यह खासतौर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के जरिए सिस्टम तक फैल रहा है। इसमें कोविड-19 रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन को लेकर एक लिंक क्रिएट हो रहा है।
साफ शब्दों में बताएं तो इसमें फेक वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट में मामूली बदलाव करके फैलाया जा रहा है। इसमें लोगों से उनके संपर्क, एसएमएस और अन्य निजी जानकारी मांगी जा रही है। हाल ही में साइबर सिक्योरिटी फर्म ईएईटी के मालवेयर रिसर्चर ने कहा भारत में अप्रैल से यह शुरू हुआ है और अभी तक फैल रहा है। इस एसएमएस में कोविड-19 फ्री रजिस्ट्रेशन का लालच दिया जा रहा है। इस मेसेज के जरिये लोगों को फ्री रजिस्ट्रेशन और कोरोना वैक्सीन से लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। यह एसएमएस के जरिये फैलता है और लोगों की संपर्क सूची को निशाना बना कर आगे बढ़ रहा है। इसमें लोगों को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। यह फर्जी एसएमएस कई सारे नाम जैसे कि कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के जरिये फैल रहा है।हाल ही में फर्जी क्वाइन वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप्स और एसएमएस को लेकर सावधान किया गया था।
लोगों को निशाना बनाने के लिए फर्जी एसएमएस के जरिए यह फैल रहा है, जिसमें लोगों से ऐप और एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। इस प्रकार के वायरस से बचने के लिए आपको किसी भी लिंक या एसएमएस पर क्लिक नहीं करना है। अगर वैक्सीन संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो आरोग्य सेतु एप या क्वाइन पोर्टल पर ही जाना चाहिए। अगर आपको कोई भी टेक्स्ट मेसेज या फिर सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड मेसेज आता है तो इस पर क्लिक न करें और न ही आगे साझा करें। अगर आपको उस पर शक लगता है तो आप साइबर पुलिस को उसकी शिकायत कर सकते हैं। इस प्रकार के लिंक लोगों की निजी जानकारी चुराकर उनका बैंक का पैसा खाली करने के लिए तैयार किए जाते हैं।